Wednesday, 15 November 2023

इज़रायल-हमास के बर्बर युद्ध से प्रभावित हैं करोड़ों मुस्लिम ,हो रहा इस्लाम से मोहभंग

Why Muslims Leaving Islam in large numbers across world


हमास की बर्बरता देख आख़िर कैसे डेढ़ लाख मुस्लिमों ने छोड़ा इस्लाम ?

आइये जानते हैं विस्तार से 

इजरायल में 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने जिस तरह की बर्बरता की थी, उसने कई लोगों को झकझोर कर रख दिया।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को शनिवार की रात जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टियां मना रहा था तो हमास के आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने 1400 इजरायलियों की बर्बरता करके हत्या कर दी। कई महिलाओं और बच्चों के साथ रेप और गैंगरेप किया गया। कईयों को जिंदा जला दिया गया था।


क्यों डेढ़ लाख मुस्लिमों ने छोडा इस्लाम?

जो भी हुआ अब इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है जहाँ एक report की मानें तो Israel hamas के युद्ध के बीच ही hamas ने इस्लाम के नाम पर बर्बरता की उससे क़रीब डेढ़ लाख मुस्लिमों का Islam से मोहभंग हुआ और उन्होंने Islam को छोड़ दिया है।


Ex Muslims Movement 

दरअसल हमास ने जो बर्बरता की लोगों की हत्या कर करके वह Allahu Akbar ke नारे लगा रहा था यह एक dharmik nara है और आज कल poori दुनिया में EX muslims की मुहिम चल रही है और इससे में यह डेढ़ लाख muslim और भी जुड़ गए हैं जो बीते दो महीनों में ही इन्होंने Islam छोड़ा है।


No comments:

Post a Comment

देखिए भारत में कब आया 'वैवेल प्लान' इसके बारे में विस्तार से!

वैवेल योजना (1945) हिंदी में जून 1945 में लार्ड वेवेल द्वारा भारत की वैधानिक समस्या के समाधान के लिए शिमला सम्मेलन में जो योजना प्रस्तुत क...